
जयपुर। PNB घोटाले के 11 हजार करोड़ के घोटाले में शामिल गीताजंलि ज्वैलर की सीतापुरा औद्योगिक क्षेत्र में बिल्डिंग सीज कर दी गई है। यह कार्रवाई आयकर विभाग की अन्वेषण शाखा ने की है। गीताजंलि ज्वैलर का फेज 2 में प्लॉट संख्या G-1-181 पर है ये प्लाट। ये ईकाई फायर स्टार के नाम से है है। कल मुंबई आयकर कार्यालय ने जारी किए थे आदेश। अब तक कुल 9 सम्पत्तियों को सीज किया जा चुका है।
दूसरी ओर गीताजंलि जेम्स के वर्ल्ड ट्रेड पार्क स्थित दो शोरूमों पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छापा मारा है। ये दोनों शोरुम नक्षत्र के नाम से हैं। ED ने यह कार्रवाई गीताजंलि जेम्स के कर्ताधर्ता मेहुल चौकसी का पीएनबी घोटाले में नाम आने के बाद की है। ईडी की टीम ने शनिवार को दिन में आकर कार्रवाई की। शो रूम में मौजूद स्टॉक का मूल्याकंन किया जा रहा है। इससे पहले ईडी ने गीताजंलि जेम्स के सीतापुरा स्थित ईकाईयों पर छापे की कार्रवाई की थी।
डाउनलोड करें Dainik Khabare APP और रहें हर खबर से अपडेट।
दैनिक खबरे से जुड़े हर ताज़ा अपडेट पाने के लिए DainikKhabare.Com के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें
Post a Comment
Post a Comment