जोहान्सबर्ग: साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले तीन टी-20 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ने मेजबान को 28 रनों से हरा दिया है. इसी जीत के साथ भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त भी हासिल कर ली है. जीत के लिए भारत के 204 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 9 विकेट के नुकसान पर 175 बना सकी. साउथ अफ्रीका की ओऱ से रीजा हेंड्रिक्स ने सर्वाधिक 70 रनों की पारी खेली. जबकि टीम के पांच बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए. इस मैच में भारत की ओऱ से भुवनेश्वर कुमार ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 24 रन देकर 5 विकेट झटके.
मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम इंडिया शुरू से ही तेजी से रन बनाने में जुटी रही. पहले रोहित शर्मा ने मात्र 9 गेंद में 21 बनाकर भारत का अच्छी शुरुआत दिलाई. रोहित शर्मा ने 9 गेंद में 2 चौके और इतने ही छक्के जड़े. हालांकि रोहित शर्मा ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सके और 23 रन के स्कोर पर भारत को पहला झटका. इसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाज करने के लिए सुरेश रैना क्रीज पर आए. रैना भी तेजी से रन बनाते हुए 7 गेंद में 15 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए विराट कोहली और शिखर धवन ने पारी को आगे बढ़ाया. 108 रन के स्कोर पर विराट कोहली के रूप में भारत को तीसरा झटका लगा. जबकि 155 पर शिखर धवन के रूप में चौथा और 183 रने के स्कोर पर महेंद्र सिंह धोनी के रूप में पांचवां झटका लगा.
मैच हाइलाइट्स:
– साउथ अफ्रीका को 154 रन के स्कोर पर रीजा हेंड्रिक्स के रूप में पांचवां झटका लगा. हेंड्रिक्स अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे. लेकिन बाउंड्री मारने के चक्कर में भुवनेेश्वर कुमार की गेंद पर धोनी को कैच थमा बैठे. हेंड्रिक्स ने 50 गेंद में 70 रनों की पारी खेली. हेंड्रिक्स के आउट होने के बाद अंदिल फहलुकवेओ बल्लेबाजी करने आए हैं. 
– साउथ अफ्रीका को 129  रन के स्कोर पर फरहान बेहरादिन के रूप में चौथा झटका लगा. बेहरादिन 27 गेंद में 39 रन बनाकर आउट हुए. बेहरादिन के आउट होने के बाद हेनरिक क्लासेन बल्लेबाजी करने आए हैं. दूसरे छोर पर रीज हेंडरिक्स अर्धशतक बनाकर डटे हुए हैं. 
– साउथ अफ्रीका को डेविड मिलर के रूप में तीसरा झटका लग गया है. डेविड  मिलर 5 गेंद में 9 रन बनाकर हार्दिक पांड्या का शिकार बने. मिलर के आउट होने के बाद फरहान बेहरादिन क्रीज पर आए हैं. फिलहाला साउथ अफ्रीका ने 12 ओवर में 103 रन बना लिए हैं.
– साउथ अफ्रीका को जेपी डुमिनी के रूप में दूसरा झटका लग गया है. सुरेश रैना ने शानदार फील्डिंग करते हुए जेपी डुमिनी का बेहतरीन कैच लपका और भारत का दूसरी सफलात दिलाई. डुमिनी 3 रन के स्कोर पर भुवनेश्वर कुमार का दूसरा शिकार बने. डुमिनी के आउट होने के बाद अब चौथे नंबर पर डेविड मिलर बल्लेबाजी करने आए हैं. इस तरह से मेजबान का स्कोर 6 ओवर में 41 रन बनाए. 
– 29 रन के स्कोर पर साउथ अफ्रीका को जेजे स्मट्स के रूप में पहला झटका लग गया है. स्मट्स 9 गेंद में 14 रन बनाकर भुवनेश्वर कुमार का शिकार बने. स्मट्स के आउट होने के बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए जेपी डुमिनी बल्लेबाजी करने आए हैं. इस तरह से दक्षिण अफ्रीका ने 4 ओवर में 35 रन बना सकी.
– भारत के 204 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए दक्षिण अफ्रीका की सलामी जोड़ी रीजा हेंड्रिक्स और जेजे स्मट्स बल्लेबाजी करने आए हैं. दक्षिण अफ्रीका ने 1 ओवर में 6 रन बनाए. और दूसरे ओवर में स्कोर 16 रन पहुंच गया. भारत की ओर से गेंदबाजी की शुरुआत भुवनेश्वर कुमार ने की.
भारत ने बनाए 203 रन
– भारत को 183 रन के स्कोर पर पांचवां झटक लगा. धोनी 16 रन बनाकर क्रिस मॉरिस का शिकार बने. धोनी के आउट होने के बाद हार्दिक पांड्या बल्लेबाजी करने आए हैं. जबकि दूसरे छोर पर मनीष पांडेय डटे हुए हैं. भारत को स्कोर 19 ओवर में 194 रन रहा.
– शिखर धवन के रूप में भारत को 155 के स्कोर पर चौथा झटक लग गया है. धवन तेजी से बल्लेबाजी कर रहे थे उन्होंने 39 गेंद में 72 रनों की पारी खेली. धवन के आउट होने के बाद महेंद्र सिंह धोनी बल्लेबाजी करने आए हैं.टीम इंडिया 15 ओवर में 157 रन बना सकी. जबकि 16 ओवर में भारत का स्कोर 164 रन हो गया था. जबकि 17 ओवर में भारत का स्कोर 175 रन हो गया.
– इस तरह से भारत ने 13 ओवर में 138 रन बना लिए हैं. शिखर धवन अर्धशतक पूरा कर क्रीज पर डटे हुए हैं. जबकि दूसरे छोर पर मनीष पांडेय उनका साथ दे रहे हैं. इस तरह से भारत ने 14 ओवर में 149 रन बना लिए हैं. भारत अभ विशाल लक्ष्य की ओर बढ़ रहा है. भारत के पास अभी भी लंबी बल्लेबाजी बची हुई है.
– सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने विस्फोटक पारी खेलते हुए मात्र 27 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. फिलहाल क्रीज पर शिखर और पांडेय डटे हुए हैं. भारत ने 12 ओवर में 128 रन बनाए. जबकि 11 ओवर में टीम का स्कोर 116 रन था.
– भारत को 109 रन के स्कोर पर विराट कोहली के रूप में तीसरा झटका लग गया है. कोहली 26 रन बनाकर तबरेज शम्सी का शिकार बने. विराट ने अपनी पारी में 2 चौके और एक छक्के जड़े. विराट कोहली के आउट होने के बाद मनीष पांडेय बल्लेबाजी करने आए हैं. इस तरह से भारत का स्कोर 10 ओवर में 110 रन रहा है.
– सुरेश रैना के आउट होने के बाज क्रीज पर आए कप्तान विराट कोहली और शिखर धवन क्रीज पर डटे हुए हैं. भारत ने 7 ओवर की गेंदबाजी में 84 रन बना लिए हैं. इस तरह से भारत ने मात्र 8.2 ओवर में ही 100 रना बना लिए हैं. शिखर धवन और विराट कोहली अभी क्रीज पर डटे हुए हैं.
– सुरेश रैना के रूप में भारत का दूसरा झटका लग गया है. रैना तेजी से रन बना रहे थे. यहां तक की अपनी 15 रनों की पारी में वे 2 छक्के भी जड़ दिये थे. लेकिन एक जीवनदान मिलने के बाद भी वो ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं रूक पाए और डाला का दूसरा शिकार बने. रैना केवल 7 गेंद खेलकर आउट हुए. रैना के आउट होने के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली बल्लेबाजी करने आए हैं. जबकि शिखर धवन दूसरे छोर पर डटे हुए हैं. इस तरह से भारत ने 6 ओवर की गेंदबाजी में 76 रन बनाए.
– तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए सुरेश रैना ने आते ही धमाका कर दिया है. रैना ने आते ही छक्के मार कर साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों का स्वागत किया. इस तरह से भारत ने तीन ओवर की समाप्ती में 37 रन बना लिए हैं.
– रोहित शर्मा के रूप में भारत को पहला झटका लग गया है. रोहित शर्मा21 रन बनाकर जुनियर डाला की गेंद पर कैच आउट दिए. इस तरह से भारत ने दो ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 24 रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा के आउट होने के बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए सुरेश रैना क्रीज पर आए हैं. रोहित शर्मा मात्र 9 गेंद में 24 रन बनाकर आउट हुए.
– टीम इंडिया की ओर से पारी की शुरुआत करने के लिए शिखर धवन और रोहित शर्मा क्रीज पर आ गए हैं. पारी की शुरुआत करते हुए रोहित शर्मा ने पहले ही ओवर में गेंद को हिट करने लगे हैं. रोहित ने पहले डेन पैटर्सन के पहले ही ओवर में 17 रन ठोक दिए. इस तरह से पहले ओवर में भारत ने 18 रन बना दिए. 
– दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में मेजबान ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया है. वही टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने सुरेश रैना को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है.

डाउनलोड करें Dainik Khabare APP और रहें हर खबर से अपडेट।


दैनिक खबरे से जुड़े हर ताज़ा अपडेट पाने के लिए DainikKhabare.Com के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें

Post a Comment

Powered by Blogger.