Jaipur: टेलीकॉम इंडस्ट्री में धूम मचाने के बाद रिलायंस जियो (Reliance Jio) अब एक और धमाका करने की तैयारी में है. यह धमाका जियो की तरफ से इंटरनेट की दुनिया में किए जाने की तैयारी चल रही है. अब जियो अपने लो कॉस्ट ब्रॉडबैंड नेटवर्क जियो फाइबर (Jio Fiber) को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. माना जा रहा है कि जियो की नई सर्विस से देश के करोड़ों लोगों को फायदा मिलेगा. इस सर्विस के लॉन्च होने से ब्रॉडबैंड सेक्टर की कंपनियों को कड़ी टक्कर मिल सकती है.
मीडिया रिपोटर्स के अनुसार रिलायंस जियो फाइबर (Reliance JioFiber) की तरफ से बेहद सस्ती दर पर 1Gbps की हाईस्पीड ब्रॉडबैंड सेवा की पेशकश की जाएगी. एक टेक वेबसाइट पर प्रकाशित खबर की मानें तो जियो फाइबर मार्च के अंत में लॉन्च हो सकती है. हालांकि इस बारे में अभी कंपनी की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है.
जियो ने मचाया था तहलका
रिलायंस जियो अपनी खास प्राइसिंग मॉडल के लिए जाना जाता है. सितंबर 2016 सितंबर में रिलायंस जियो ने टेलीकॉम सर्विस शुरू की थी. जियो ने लॉन्चिंग के साथ टेलीकॉम इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया था. लॉन्चिंग के बाद से ही कंपनी की तरफ से दी सस्ती दर पर दिया जाना वाले डाटा और वॉयस कॉल से इंडस्ट्री में प्राइस वार चल रहा है.

व्हाट्सएप पेमेंट फीचर सुरक्षा के लिहाज से बड़ा खतरा : विजय शेखर 

कम कीमत में हाई स्पीड इंटरनेट
टेक वेबसाइट में प्रकाशित रिपोर्ट की मानें तो यह सर्विस फिलहाल सूरत, मुंबई, अहमदाबाद, वडोदरा, दिल्ली एनसीआर, हैदराबाद और जामनगर जैसे 10 बड़े शहरों में मिलेगी. इस सर्विस के रिस्पांस को देखते हुए धीरे-धीरे इसका विस्तार किया जाएगा. साल के अंत तक कंपनी जियो फाइबर की सर्विस को 30 शहरों में शुरू कर सकती है.

यह हो सकता है प्रमोशनल ऑफर
जियो की ऑफिशियल वेबसाइट पर लीक हुई जानकारियों की मानें तो जियो हर महीने 100 Mbps स्पीड वाला 100 GB डाटा तीन महीने तक दे सकता है. यह कंपनी का प्रमोशनल ऑफर होगा. इसके अलावा जियो के राउटर के लिए 4,000 रुपये तक ग्राहक से लिया जा सकता है और यह रकम रिफंडेबल होगी. 100 GB डाटा की लिमिट पूरी होने के बाद यह स्पीड 1 Mbps तक हो सकती है.

भारतीय वैज्ञानिक ने की गजब खोज, सिर्फ फूंक मारने से 2 मिनट में पता 


एक अन्य रिपोर्ट में यह भी दावा किया जा रहा है कि जियो 500 रुपये में तीन महीने तक 100 GB डाटा की कंपलिमेंट्री सर्विस दे सकती है. आपको बता दें कि जियो अपनी DTH सर्विस लाने की तैयारी में भी है.
डाउनलोड करें Dainik Khabare APP और रहें हर खबर से अपडेट।


दैनिक खबरे से जुड़े हर ताज़ा अपडेट पाने के लिए DainikKhabare.Com के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें

Post a Comment

Powered by Blogger.