SEO KYA HAI IN HINDI और क्यों IMPORTANT है?
What is SEO in Hindi? SEO kya hai? Aaj mai Aap ko Search Engine Optimization (SEO) ke baare mein bataunga aur ye bhi janenge ke ye apki web sites or Blogs ke liye kyu jaruri hai.
SEO क्या है (What is SEO in Hindi) और कैसे करे ये सवाल अक्सर बहुत से नए Bloggers को बहुत परेशान करता है. आज के इस digital युग में अगर आपको लोगों के सामने आना है तब Online ही वो एकमात्र जरिया है जहाँ आप एक साथ करोड़ों लोगों के सामने उपस्तिथ हो सकते हैं. अपने contents के द्वारा लोगों तक अपनी बात पंहुचा सकते हैं. लेकिन ऐसा करने के लिए आपको search engines के first pages में आना होगा जिन्हें visitors ज्यादा पसंद करते हैं और in pages pe trust भी करते हैं. लेकिन यहाँ तक पहुँचना आसान काम नहीं है क्यूंकि इसके लिए आपको अपने Articles का SEO करना होगा. मतलब की उन्हें सही तरीके से Optimized करना होगा जिससे वो Search Engine में First page pe rank हो सके. और इसकी प्रक्रिया को ही SEO कहते हैं.
एक बात का जरुर ध्यान दें की यदि कोई आपसे कहे की वो एक बड़ा SEO Expert है तब उसे कभी यकीन न करें क्यूंकि आज तक कोई भी SEO पर mastery नहीं कर पाया है. ये चीज़ ही ऐसी है और समय के साथ साथ और जरुरत के हिसाब से ये बदलता रहता है. लेकिन फिर भी SEO के कुछ Fundamentals हैं जो की हमेशा समान होते हैं. इसलिए ये जरुरी है की Bloggers हमेशा खुदको नए SEO techniques से updated रहें. इससे आपको market में चल रहे trends के बारे में पता होगी जिससे आप भी अपने articles में जरुरी बदलाव ला सकते हैं जो की बाद में आपको rank करने में मदद करेंगी.
What is SEO in Hindi – SEO क्या है?
SEO (Search Engine Optimization). Search engine क्या है ये सभी को पता है. Google पूरी दुनिया का सबसे jyada use liya jane wala or popular search engine है इसके अलावा Ask, Bing, Yahoo जैसे और भी search engine मौजूद है. SEO ki मदद से हम अपने blogs or websites को सभी search engine पर first page pe rank kara सकते हैं.
SEO हमारे blog को Google में No.1 rank पर लाने के लिए सहायता करता है. ये एक तकनीक है जो आपके website को search engine के search result पर सबसे ऊपर रख उसमे visitors की संख्या को बढाती है. आपका website search result में सबसे ऊपर हो तो internet user सबसे पहले आपके site में ही visit करेंगे जिससे आपके site में ज्यादा से ज्यादा traffic होने की संभावना बढ़ जाती है. अपने website पे Organic traffic बढ़ाने के लिए SEO का इस्तेमाल करना बहुत जरुरी है.
हम Google में जाकर कुछ भी keyword type कर search करते हैं तो उस keyword से related जितने भी contents होते हैं वो आपको Google दिखा देता है. ये contents जो हमे नज़र आते हैं वो सभी अलग अलग blogs or wesites से आते हैं. जो result हमे सबसे ऊपर दिखाई देता है वो Google में No.1 rank पर है तभी वो सबसे ऊपर अपनी जगह बनाये रखा है. मतलब की उस blog or website में SEO का बहुत अच्छी तरीके से इस्तेमाल किया गया है जिससे की ज्यादा visitors आते है.